Thursday, July 19

A song composed , written by me!!!!!!!! hope u like it because its all about your, mine, and everyones' Mother and us!!!!!

तू  ने दी है हमे इस दुनिया में जगह
फिर  क्यूँ पूछें
हम नालायक तुझसे तेरे होने की वजह


तेरे आखों से देखा जहाँ ,
तेरे होटों से बोलना सिखा
आज गा रही में सिर्फ तू है वजह ओ माँ
तू तोह अनोखी है माँ
फिर क्यूँ पूछें
हम नालायक तुझसे तेरे होने की वजह


तू रोती रही
सब कुछ सहती रही
मेंने समझा नहीं
में हस्ती रही ओ माँ
तू कितनी प्यारी है माँ
फिर क्यों पूछें
हम नालायक तुझसे तेरे होने की वजह



तुने दिखाई इस दुनिया की सचाई
तुने नापी सच झूठ की गहराई
तुने दिखाई सचाई भलाई
तुने ही सच से मुलाकात करवाई
तू ही तो आईना है माँ,
फिर क्यों पूछें
हम नालायक तुझसे तेरे होने की वजह

तेरे आंसूं  की
कीमत न जानी
की वोह पानी नहीं
वोह तोह मोती है  ओ माँ
जीने का सिख तू  है
ओ माँ
प्यारी माँ
फिर क्यों पूछें
हम नालायक तुझसे तेरे होने की वजह


जब में गिरती रही
तू उठती गई
सिखाती गई
समझाती  गई
ओ माँ
मुझे माफ़ करोगी न माँ
मुझे माफ़ करोगो न माँ


आज  जिंदा हु में
इसकी तू है वजह ओ  माँ
प्यारी माँ
मेरी मा
ओ माँ


Love u mom
Love u truly
source of the img

2 comments:

  1. तुने दिखाई इस दुनिया की सचाई
    तुने नापी सच झूठ की गहराई
    तुने दिखाई सचाई भलाई
    तुने ही सच से मुलाकात करवाई
    तू ही तो आईना है माँ,
    फिर क्यों पूछें
    हम नालायक तुझसे तेरे होने की वजह

    ReplyDelete
    Replies
    1. wonderful lines for the wonderful lady...........

      Delete