
http://www.newstrackindia.com/newsdetails/3279
आखिर क्यूँ मुझे मार दिया ?
आखिर क्यूँ मुझे कोख में ही, अंत दिखा दिया
आखिर क्यूँ मुझे मार दिया?
आखिर क्यूँ जिंदा रख के भी
एक बार भी प्यार से बेटी न कहा
आखिर क्यूँ मुझे मार दिया ?
क्यूँ मेरे रोने को कभी रोना न समझा
आखिर क्यूँ मेरे जीने को कभी जीना न समझा
आखिर क्यूँ मुझे मार दिया ??
याद करो,
कभी तुम भी तो मेरे जैसी ही थी
तो आखिर क्यूँ मेरे बारे में तूने सोचा न
आखिर क्यूँ मुझे मार दिया?
एक तरफ कहते हो लक्ष्मी और
दूसरी तरफ पराया धन
एक तरफ करवाते हो बाल विवाह
और दूसरी तरफ कहते हो हम हैं कारण
क्या हम है कारण की
हमे कोख में ही मार दिया जाता है
क्या हम हैं कारण ? की हमें जनम दे के भी
कूड़े में फेंक दिया जाता है
क्या हम हैं कारण? की हमे बोझ समझ कर
हमारा बालविवाह कर दिया जाता है
क्या हम हैं कारण? उस लाचारी की
क्या हम हैं कारण? उस जिल्लत की
जो हम आज तक सेहते आ रहे हैं
क्या हमने कहा था की हमने बनाइ है यह दुनिया ?
या
हममे कहा था की हम ही बनेंगी माँ ?
या
क्या? हमने कह था की भगवन ने हमे आपके लिए बनाया है ?
एक तरफ हमारी बिदाई कर देते हो
और
दूसरी तरफ दहेज़ के नाम पर रोते हो
क्या हमने दी है यह चोट और सज़ा?
या
क्या हमने बनाई है यह दहेज़ प्रथा ?
माँ
में तो फुल हूँ आपके बगिया की , कोई कांता नहीं
में तो चिड़ीया हूँ आपके आँगन की, कोई पराया नहीं
माँ में मानती हूँ में बेटी हूँ ,कोई बेटा नहीं
तो आखिर क्यों मुझे मारना चाहते हो?
तो आखिर क्यूँ मेरे जीवन का गला घोटना चाहते हो ?
तो आखिर क्यों हर बेटी की आख़िर साँस से यह कहलवाना चाहते हो की ,
"आखिर क्यों मुझे मार दिया?????"
- सी श्वे
![]() |
| http://www.newstrackindia.com/newsdetails/3279 |

जिसे रखना था आंखो की पलको पर, उसे बिने देखे ही मिटा दिया
ReplyDeleteजिसकी किल्कारीओं ने कानो में रस घोलना था, उसे बिन सुने ही मिटा दिया
जिसकी सांसो पर जान लुटानी थी, उस जान की सांसो को ही मिटा दिया
जिसने इस दुनिया की किस्मत पलटनी थी, उसे ही दुनिया से मिटा दिया
-नेव्ज़
Truly Xpress Urself is proud to have such thoughtful followers....
DeleteSimply Awesome lines!!!!